जानिए दिल्ली में क्या क्या बंद रहना चाहिए दिल्ली सरकार आदेशानुसार
जानिए दिल्ली में क्या क्या बंद रहना चाहिए दिल्ली सरकार
आदेशानुसार
गृह मंत्रालय ने अनलॉक फेज 1 में काफी जगहों को खोलने की अनुमति दे दी है, परन्तु
उन्होंने अंतिम निर्णय राज्य सरकार पर ही छोड़ा है। इसी आधार पर दिल्ली सरकार ने
अपनी सूचि जारी कर दी है। जिसका आधार पर आप जान सकते हैं की कौन सी जगहें पूरी
तरह से खुलेंगी और कौन सी जगह प्रतिबंधों के साथ खुलेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन के
१ जून के नोटिस के आधार पर ३० जून तक नीचे लिखी सुविधाएँ बंद रहेंगी
१. मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी
२.सभी स्कूल / कॉलेज / शिक्षा / ट्रेनिंग / कोचिंग संसथान बंद रहेंग। केवल
ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग को खुला रखा जा सकता है और सरकार इसको बढ़ावा भी
देगी।
३.सभी होटेल्स और हॉस्पिटैलिटी सुवधाएं बंद रहेंगी ३० जून तक। केवल उन
होटलों को खुला रखने की छूट है जो घरेलु स्वस्थ्य / पुलिस / सरकारी अफसर /
स्वाथ्य कर्मचारी / फंसे हुए लोगों को और सैलानियों और उन लोगों के लिए जो
क्वारंटाइन होना चाहते हैं को रुकने की सुविधा देंगे और कैंटीन चलाना बस स्टैंड /
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर।
४.सभी सिनेमा हॉल / शॉपिंग माल्स / जिम्नेजियम / स्विमिंग पूल्स / एंटरटेन्मेंट
पार्क / थिएटर / बार और सभागार / कोई भी सभा इसी तरह की अन्य सुविधएं
५.सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल / मनोरंजन / शैक्षिक / सांस्कृतिक / धार्मिक
समारोह और अन्य कोई सभा या अधिक संख्या में भीड़
६.सभी धार्मिक स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
७.सभी तरह के स्पा भी बंद रहेंगे
आज सभी अख़बारों के मुख्या समाचार हैं की दिल्ली में धार्मिक स्थल खुल गए हैं
हालाँकि उनमे सभी तरह के इंतेज़ाम किये गए हैं कोरोना से लड़ने के। जैसे के मास्क
पेहेन कर ही मिलेगा प्रवेश , एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, श्रद्धालुओं
को बनाये गए घेरों में ही रहना होगा एंट्री गेट सनेटिज़ करने की सुविधा भी होगा,
प्रसाद वितरण नहीं होगा और न ही प्रसाद मिलेगा