अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, बोले- मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है.. गुजर जाएगा
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में कुछ पंक्तियों को पढ़ा और उम्मीद जताते हुए कहा कि कोविड-19 का ये दौर गुजर जाएगा। उन्होंने कहा कि माना मौत चेहरा बदलकर आई है और ये वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये भी गुजर जाएगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गुजर जाएगा, ये भी गुजर जाएगा...' वीडियो में हाथों से बनी उनकी कई पेंटिंग्स दिखाई दे रही हैं, जिन्हें जोड़कर ये वीडियो बनाया गया है।
अमिताभ ने वीडियो में बोलीं ये पंक्तियां
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,
कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।
शेयर किया था यूनिक वीडियो
इससे पहले उन्होंने एक हेयर ऑइल के प्रमोशन का यूनिक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वे बड़े मजेदार अंदाज में 'सिर जो तेरा चकराए' गाने की धुन पर तेल की खूबियां बताते दिखे थे। इस वीडियो की खासियत ये थी कि इसकी सारी आवाजें शरीर के अंगों से निकाली गई थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कोविड-19 के इस दौर में कई काम हैं जो आपने पहले कभी नहीं किए थे, लेकिन अब उन्हें अकेले करना पड़ता है। एकापेल्ला बेबी.. सभी आवाजें शरीर के अंगों से निकाली गई हैं...'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iODTue
Post a Comment