मोदी 12 बजे बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं देंगे; भाजपा 78 हजार बूथ पर प्रोग्राम दिखाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 बजे पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर मोदी वहां के लोगों को पुजोर शुभेचा (पूजा की शुभकामनाएं) देंगे। मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।
Sisters and brothers of West Bengal,
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2020
Tomorrow, on the auspicious day of Maa Durga Pujo’s Mahashashti, I would join the Divine celebrations via video conferencing and shall also be extending my greetings to everyone.
Do join the programme live!
मोदी के इस प्रोग्राम के जरिए भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों पर भी है। भाजपा ने सभी 294 विधानसभा सीटों के 78 हजार पोलिंग बूथों पर मोदी का संबोधन दिखाने के इंतजाम किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता मोदी का संबोधन देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में एक कल्चरल प्रोग्राम होगा। इसमें पश्चिम बंगाल भाजपा के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/pm-modi-to-celebrate-durga-puja-with-people-of-west-bengal-via-video-conference-on-today-127838432.html
Post a Comment