Header Ads

मोदी 12 बजे बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं देंगे; भाजपा 78 हजार बूथ पर प्रोग्राम दिखाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 बजे पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर मोदी वहां के लोगों को पुजोर शुभेचा (पूजा की शुभकामनाएं) देंगे। मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

मोदी के इस प्रोग्राम के जरिए भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों पर भी है। भाजपा ने सभी 294 विधानसभा सीटों के 78 हजार पोलिंग बूथों पर मोदी का संबोधन दिखाने के इंतजाम किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता मोदी का संबोधन देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में एक कल्चरल प्रोग्राम होगा। इसमें पश्चिम बंगाल भाजपा के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मोदी के संबोधन से पहले 10 बजे कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर कल्चरल प्रोग्राम भी होगा। - फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HpUciZ
Indian Hotel Center. Blogger द्वारा संचालित.