Header Ads

विजय बेनेडिक्ट Vijay Benedict



विजय बेनेडिक्ट,जिन्होंने "याद रहा है तेरा प्यार" जैसे गाने गए हैं 
क्यों कम कर दिया फिल्मों में गाना

विजय बेनेडिक्ट ने 80 के दशक में फिल्मों में गाना शुरू किया और अपनी पहली ही फिल्म डिस्को डांसर से धमाल मचा दिया। उनके गाये गाने जैसे "आई ऍम डिस्को डांसर" "याद रहा है तेरा प्यार बहुत प्रसिद्ध हुए। उन्होंने करीब 40 फिल्मों में काम किया था। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में हैं 1982 में आई उनकी पहली फिल्म "डिस्को डांसर" 1984 में "कसम पैदा करने वाले की" 1987 में "डांस डांस" 1988 में "कमांडो"  1989 में "लव लव लव" और उस दौर की उनकी आखरी फिल्म थी 1992 में आयी "मेरी जान

उन्होंने अपनी  स्नातक की डिग्री भारतीय शास्त्रीय संगीत में की थी और स्नातकोत्तर डिग्री बिज़नेस मैनेजमेंट से की थी

क्यों बंद किया गाना
विजय बेनेडिक्ट के छोटे भाई जो की जर्मनी में रहते थे और एक फाइव स्टार होटल में काम करते थे सब कुछ अच्छा चल रहा था, मगर एक दिन उनको पता चला के उनके भाई का क़त्ल हो गया है इतना सुनते ही विजय जर्मनी चले गए, पुलिस की तहकीकात के बाद पता चला की होटल में ड्रग डील का रैकेट चल रहा था जिसका पता उनके भाई को चल गया था और उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट कर दी थी जिस वजह से उनका क़त्ल हो गय।
भाई की मृत्यु ने विजय अंदर तक झकझोर दिया था और उनका रुझान अधय्त्म की तरफ होने लगा, वह जीवन के बारे में अधिक संजीदा हो गए और जीवन और मृत्यु के प्रश्न उनको तंग करने लगे क्यूंकि वह क्रिस्चियन थे तोह उनका रुझान उसी तरफ चला गया और उन्होंने क्रिस्चियन भक्ति गीत गाने शुरू कर दिए और अंततः गॉस्पेल सिंगर बन गए

Indian Hotel Center. Blogger द्वारा संचालित.